रतन गारमेंट्स में ग्राहकों को मिलेंगे अब एक ही छत के नीचे विभिन्न ब्रांड के कपड़े।
पुरुष, महिलाओं तथा बच्चों के लिए उपलब्ध रहेगी रेडीमेड कपड़ों की पूरी रेंज
घुमारवीं शहर के दकडी चौक पर रतन गारमेंट्स के नए शोरूम के खुलते ही अब घुमारवीं शहर तथा आसपास के अन्य क्षेत्रों के लोगों को एक ही छत के नीचे अपनी पसंद तथा सभी प्रकार के ब्रांड के कपड़े मिलने शुरू हो गए। इसके बाद अब घुमारवीं शहर के लोगों को चंडीगढ़ तथा अन्य स्थानों का रुख नहीं करना पड़ेगा ।अब शहर के लोग आसानी से अपने ही शहर में रतन गारमेंट्स के नए शोरुम के खुलने से खरीदारी कर सकते हैं।
शनिवार को रतन गारमेंट्स का विधिवत रूप से उद्घाटन हुआ ।शोरूम का उद्घाटन शोरूम के मालिक कुंदन रतन के माता-पिता द्वारा रिबन काटकर किया गया ।इस मौके परकुंदन रतन ने जानकारी देते हुए बताया इससे पहले भी उनका शहर में रेडीमेड गारमेंट्स का ट्रेंडज़ ब्रांड के नाम से शोरूम है ।जिसके बाद शहर में उनका यह दूसरा शोरूम है ।उन्होंने बताया कि इस शोरूम में ग्राहकों को पुरुष,, महिलाओं तथा बच्चों के विभिन्न ब्रांड के कपड़े उपलब्ध रहेंगे।
उनके मुताबिक इस शोरूम में ग्राहकों को जॉन प्लेयर, इको, लेविस ,पेपर रॉकेट, ऑक्टेव ,,गॉड्स क्लब, डीसी डेनिम, मिनी क्लब, कनोई ,गिनी एंड जोनी सहित और भी बहुत से ब्रांड्स के कपड़े जैसे मेंस शर्ट, किड्स वियर ,लेडीज टॉप ,किड्स टीशर्ट, जींस ट्राउजर ,जींस ,लेडीज लोअर, कुर्ती ,ब्रांडेड ट्राउजर, किड्स टॉप ,मेंस टी शर्ट ,कैजुअल शर्ट,, मेंस शर्ट ,लेडीस जींस ,लेडीस कैप्री,, लेडीस पैंट ,लेडीस प्लाजो की विशाल रेंज एक ही छत के नीचे आसानी से उपलब्ध होंगे ।यही नहीं इन सभी ब्रांड पर ग्राहकों को विशेष छूट भी दी जा रही है जबकि विवाह शादियों पर ग्राहकों को अतिरिक्त छूट दी जाएगी।
कुंदन रतन ने बताया कि वह अपने मूल्यवान ग्राहकों को इसे नए शोरूम के जरिए एक बेहतर माहौल में उत्कृष्ट कीमतों पर ब्रांड तथा अन्य श्रेणियों की एक विस्तृत रेंज उपलब्ध करवाएंगे यह शोरूम क्षेत्र के लोगों का अपने परिवार के लिए कपड़े खरीदने के लिए वन स्टॉप शॉप होगी।। शोरूम के उद्घाटन के मौके पर पुलिस उप अधीक्षक घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ,शहर के प्रसिद्ध व्यवसायी राकेश चोपड़ा, अंकित चोपड़ा, सहित शहर के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे