घुमारवीं के सुघोष शर्मा फ्लाइंग ऑफ़सर चयनित, देशभर में पाया पाँचवा स्थान
घुमारवीं उपमंडल के तहत आने वाले दधोल गाँव के सुघोष शर्मा का चयन भारतीय वायु सेना की टेकनिकल ब्रांच में फ्लाईंग आफिसर के पद पर हुआ है । उन्होंने AFCAT -2,2022 की ऑडर आफ मैरिट लिस्ट में देशभर में पाँचवा स्थान प्राप्त कर यह उपलब्धि हासिल की है । उनकी इस सफलता से परिवार व क्षेत्र में खुशी का माहौल है ।
जुलाई महीने से प्राप्त करेंगे प्रशिक्षण
बता दें गत वर्ष सुघोष का चयन स्थल सेना में लेफ्टिनेंट के लिए हुआ है । अक्टूबर 2022 से वह आफ़िसर्ज ट्रेंनिग अकादमी चेन्नई तमिलनाडु में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। अब उनका चयन वायु सेना में फ्लाइइंग ऑफिसर के तौर पर हुआ है । वायुसेना में परमानेंट कमीशन के लिए चयनित होने पर वह जुलाई महीने से हैदराबाद में फ्लाईंग आफ़िसर् का प्रशिक्षण प्राप्त करके देश सेवा के अपने जनून को पूरा करने में जुट जाएंगे। सुघोष ने इससे पहले CDS और दो बार AFCAT उतीर्ण करने के बाद यह शानदार सफलता हासिल की है।