भराड़ी विद्युत उपकेंद्र में इस दिन विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित - कहलूर न्यूज
भराड़ी - कहलूर न्यूज़
विद्युत उपमंडल सहायक अभियंता विवेकानंद शर्मा ने बताया कि दिनांक 19/06/2023 सोमवार को सुबह 9:00 बजे से शाम 5 :00 बजे तक 33/11 के० वी० उपकेंद्र नस्वाल से 33/11 के ० वी० उल केंद्र भराड़ी तक 33 के० वी० लाईन के साथ लगते पेड़ो की टहनियोकी काट छांट करनी निश्चित की है। ।
इसके कारण गाँव ,चकराना, लझता, भराडी, सलाओं, पन्तेहडा, हटवाड, देहरा, कोट, मरहाणा, लदरौर, लैहरी सरेल, बरोटा, तहौन, भपराल, तलवाडा, लद्दा, परनाल, साथ लगते गांवों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी इंजीनियर विवेकानंद शर्मा (सहायक अभियन्ता) विद्युत उपमण्डल हि० प्र० रा० वि० प० लिए. मराठी ने दी है एवम् जनता से सहयोग की अपील की है।