भराड़ी -शादी के लिए घर आ रहे युवक से बाइक सवारों ने 1.80 लाख रुपये छीने
Type Here to Get Search Results !

भराड़ी -शादी के लिए घर आ रहे युवक से बाइक सवारों ने 1.80 लाख रुपये छीने

Views





भराड़ी थाना के हटवाड़ कस्बे में दिनदहाड़े बाइक सवार शादी के लिए घर आ रहे युवक से 1.80 लाख रुपये छीनकर फरार हो गए। बाइक सवार दो युवकों ने वारदात को पलक झपकते ही अंजाम दिया। पीड़ित युवक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। हालांकि चोरों का अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है।
जानकारी के मुताबिक हटवाड़ गांव का नरेश कुमार बद्दी की एक दवा कंपनी में कार्य करता है। नरेश की 22 जून को शादी है। शुक्रवार सुबह वह बद्दी से अपने घर के लिए निकला। उसके पास 1.80 लाख रुपये की नकदी भी बैग में थी। नरेश ने सुबह सीधी बस बद्दी से जाहू के लिए ली।


 जाहू पहुंचने पर हटवाड़ के लिए बस ली। दोपहर 2 बजे हटवाड़ कस्बे के पास पहुंच कर बस से उतरने लगा तो एकाएक एक बाइक सवार दो युवकों ने पैसों से भरे बैग को छीन लिया। जब तक नरेश कुछ समझ पाता बाइक सवार मौके से फरार हो गए। नरेश ने युवकों को पकड़ने का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि पैसे छीनने के बाद बाइक सवार लदरौर की तरफ निकल गए।। दोनों युवकों ने हेलमेट पहना था। वारदात के बाद लोगों ने लदरौर और अन्य जगहों पर अपनी जान पहचान वालों को फोन कर वारदात की जानकारी दी। 


बाइक सवारों को पकड़ने के लिए कहा, लेकिन उनका कोई पता नहीं चल पाया। दिनदिहाड़े कस्बे के बीच से पैसों से भरा बैग छीनने की घटना से लोगों में रोष है। बिगड़ती कानून व्यवस्था के प्रति लोगों ने कहा कि आए दिन कोई न कोई घटना हो रही है। उधर, वारदात की जानकारी पर भराड़ी थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची। बाइक सवार युवकों की खोज की गई, लेकिन उनका कोई पता नहीं चल पाया। पुलिस क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है। उधर, डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है। जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad