पुलिस थाना हमीरपुर के एसएचओ संजीव गौतम की पदोन्नति हो गई है। शनिवार को पुलिस निदेशालय से जारी पदोन्नति सूची में उन्हें उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) के पद पर पदोन्नत किया गया है। संजीव गौतम पुलिस विभाग में भर्ती होने से पूर्व हिमाचल प्रदेश प्रारंभिक शिक्षा विभाग में जेबीटी शिक्षक के पद पर भर्ती हुए थे।
स्कूल में बतौर जेबीटी शिक्षक सेवाएं देने के बाद उन्होंने नौकरी छोड़ दी और पुलिस विभाग में उपनिरीक्षक के पद पर ज्वाइन किया। संजीव गौतम ने वर्ष 2010 में जिला मंडी के सुंदरनगर पुलिस थाना में बतौर परिवीक्षा अधिकारी ज्वाइन किया
इसके बाद सरकाघाट पुलिस थाना ट्रांसफर हुए। बाद में राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो शिमला में सेवाएं दीं। शिमला में ही साइबर क्राइम विंग में और एसएचओ शिमला के पद पर सेवाएं देने के बाद उनका तबादला वर्ष 2018 में पुलिस थाना हमीरपुर में एसएचओ के पद पर हुआ। हमीरपुर से पुलिस थाना भवारना और उसके बाद से हमीरपुर में तैनात हैं।