-भराड़ी क्षेत्र में नवविवाहिता की मौत के बाद मायके वालों का भराड़ी थाना में विरोध प्रदर्शन...
-
मायका पक्ष का ससुराल पर हत्या का आरोप, मामला दर्ज....
भराड़ी: अजय शर्मा
भराड़ी थाना के अंतर्गत नवविवाहिता की मौत को लेकर भराड़ी थाना में हंगामा हुआ है। मायके वालों का कहना है कि उनकी बेटी की मौत नहीं हुई है। बल्कि उनकी बेटी की ससुरालियों ने हत्या की है। जिसके चलते ससुरालियों के खिलाफ पुलिस द्वारा हत्या का मामला दर्ज कर किया जाए।
जानकारी के अनुसार भराड़ी थाना के अंतर्गत गत दिवस नवविवाहिता द्वारा फंदा लगाने का मामला सामने आया था।
इसे लेकर इस नवविवाहिता के मायके वालों ने ससुरालियों पर हत्या का संदेह जताया है। वहीं, रविवार को मायके पक्ष के लोग भराड़ी थाना पहुंचे। यहां पर ससुरालियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने के साथ ही उन्हें थाना में बुलाने की मांग कर रहे हैं। वहीं, सूचना मिलने पर डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल भी मौके पर पहुंचे हैं। वहीं, पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाया है। साथ ही आगामी प्रक्रिया शुरू कर दी है।
उधर, इस बारे में डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा दिया है। वहीं, पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
--------------