राजकीय प्राथमिक पाठशाला मिह।ड़ा और माध्यमिक पाठशाला मिहाडा में संयुक्त रूप से पर्यावरण दिवस का आयोजन किया गया
Type Here to Get Search Results !

राजकीय प्राथमिक पाठशाला मिह।ड़ा और माध्यमिक पाठशाला मिहाडा में संयुक्त रूप से पर्यावरण दिवस का आयोजन किया गया

Views

 राजकीय प्राथमिक पाठशाला मिह।ड़ा और माध्यमिक पाठशाला मिहाडा में संयुक्त रूप से पर्यावरण दिवस का आयोजन किया गया 


अजय शर्मा भराड़ी---///


उप तहसील भराड़ी के अंतर्गत आने वाले राजकीय प्राथमिक पाठशाला मिह।ड़ा और माध्यमिक पाठशाला मिहाडा में संयुक्त रूप से पर्यावरण दिवस का आयोजन किया गया । इस मौके पर विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है इस अवसर पर स्कूल के बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता अभियान के तहत पर्यावरण से संबंधित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। 


सबसे पहले प्रार्थना सभा में अध्यापक खूब सिंह ठाकुर ने बच्चों को संबोधित करते हुए पर्यावरण से संबंधित जानकारी सांझा की और पर्यावरण को किस प्रकार साफ सुथरा रख सकते हैं पर चर्चा की।उन्होंने बच्चों को एक महीने में तीन लक्ष्य पूरे करने के लिए कहा। आज के पश्चात पूरे 1 महीने तक कोई भी बच्चा मिठाई खाने के पश्चात प्लास्टिक जो उनके पास रहता है उसको खुले में नहीं फेंकेंगे और लगातार कूड़ेदान का प्रयोग करेंगे ,सभी बच्चे प्रयास करेंगे कि घर से विद्यालय आते समय रास्ते में जितने भी प्लास्टिक पेपर मिलेंगे उनको विद्यालय में उपस्थित कूड़ेदान में डालेंगे ।


 जो बच्चा महीने के अंत तक सबसे ज्यादा रैपर इकट्ठा करेगा उसको अंत में पुरस्कार दिया जाएगा और विद्यालय में पढ़ रहे बड़े बच्चे छोटे बच्चों को पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए डस्टबिन का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने के लिए प्रेरित करेंगे । इस मौके पर बच्चों के साथ अध्यापकों ने भी इलाके को जागरूक करने के लिए रैली निकाली जिसमें बच्चों ने तरह-तरह के स्लोगन जोर-जोर से कहें । इसके पश्चात विद्यालय में प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया और बच्चों से विभिन्न प्रकार की पर्यावरण से संबंधित पेंटिंग बनाई गई ।


 इनमें अच्छा करने वाले बच्चों को प्रातकाल सभा में पुरस्कृत किया जाएगा। इस मौके पर विद्यालय मुख्य अध्यापिका प्रेमलता, सुरेंद्र पाल जगतपाल ठाकुर ,सरला देवी ,बलदेव राज, रुचिका, अंजू देवी, विमला देवी,कर्मी देवी, सुलोचना ,बिना देवी उपस्थित रहे पाठशाला में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चे अमन, ओमा, सूर्या, शिवांश, आराध्या, निखिल, अक्षरा ,गोपाल ,गायत्री ,हर्षिता, शिवांश, वैष्णवी ,अमित ,अभिमन्यु ,डोली ,सूर्या, अमित, परिवेदा, मुस्कान ,काव्या, लव शर्मा, शिवा, शिवानी, सानवी, गुंजन ,शिवम ने भाग लिया।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad