भराड़ी: कठलग में पेड़ से लटका मिला प्रवासी शव
भराड़ी थाना के तहत हटवाड़ पंचायत के तहत सुनसान क्षेत्र में प्रवासी व्यक्ति का पेड़ से लटका शव बरामद हुआ है। शव अर्धनग्न अवस्था में मिला है। इसके मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। शव की शिनाख्त सुरेश कुमार पुत्र मुरारी गांव नरैनी तहसील बिलारी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नी इस दौरान उत्तर प्रदेश गई थी जबकि वह कमरे में अकेला ही था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या या आत्महत्या का पता चल पाएगा। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मामले की छानबीन के लिए फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया था। उन्होंने मौके पर जांचकर हर पहलू का बारीकी से मुआयना किया और जरूरी साक्ष्य जुटाए। जानकारी के मुताबिक वीरवार सुबह हटवाड़ पंचायत के कठलग गांव की महिलाएं रोजमर्रा के काम के चलते पशुओं का गोबर फेंकने के लिए खेतों में जा रही थी। इसी दौरान महिलाओं ने पेड़ से लटका शव दिखाई दिया। महिलाओं ने इसकी सूचना स्थानीय पंचायत प्रधान को दी। इसके बाद भराड़ी थाना को सूचित कर मौके पर बुलाया गया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है। इसके बाद शव को उतारा गया। भराड़ी थाना के तहत आये दिन हत्या और आत्महत्या की घटनाएं सामने आ रही हैं। पिछले 20 दिनों से भराड़ी थाना के तहत आये दिन हत्या और आत्महत्या, लड़ाई और झगड़े के मामले सामने आ रहे हैं। इसमें साधु की हत्या, अध्यापक द्वारा अपनी भाभी की हत्या, पति द्वारा पत्नी की निर्मम पिटाई सहित अन्य तरह के आपराधिक मामले सामने आ रहे हैं। डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने बताया कि मृतक क्षेत्र में रहकर दिहाड़ी मजदूरी का काम करता था।