भीख मांगने वालों जनसहयोग से पर लगाएंगे अंकुश --गौरव चौधरी
बाल भिक्षावृत्ति को रोकने के लिए आज उप मंडल अधिकारी घुमारवीं गौरव चौधरी ने घुमारवीं बस अड्डे व आसपास के क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इस संबंध में प्राप्त सूचना के आधार पर उपायुक्त द्वारा निर्देशित कार्यवाही अमल में लाई गई। कहा कि समाज को बाल भिक्षावृत्ति को रोकने के लिए आगे आना होगा उन्होंने सभी से सहयोग की अपील की।
उन्होंने कहा कि यदि कोई बाल भिक्षा मांगता हुआ नजर आए तो इस संबंध में सूचना दें और परामर्श प्रदान कर उसे भिक्षावृत्ति से रोकने के प्रयास किए जाएं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में निरंतर औचक निरीक्षण जारी रहेंगे जिसमें पुलिस व संबंधित विभाग शामिल होंगे।
उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चों के माता-पिता से संपर्क कर उन्हें परामर्श प्रदान कर बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करें ।उन्होंने चाइल्ड हेल्प लाइन से भी इस संबंध में कार्य करने की अपील की। इस दौरान तहसीलदार घुमारवीं पुलिस वा अन्य कर्मचारी भी उनके साथ थे।