युवक की हत्या मामला : भांदल में गुस्साई भीड़ ने जलाया हत्या के आरोपी का घर, धारा 144 लागू
डल्हौजी विधानसभा के अंतर्गत भांदल पंचायत में युवक मनोहर की हत्या मामले को लेकर लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। पुलिस की ढुलमुल करवाई के चलते लोगों ने जहां थाना किहार का घेराव कर सड़क तक को जाम किया तो वहीं गुस्साई भीड़ ने कुछ देर पहले हत्या आरोपी के घर को आग के हवाले कर दिया। वहीं हालात बिगड़ते देखकर जिला प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी है ताकि कोई और अप्रिय घटना न घटित हो। जानकारी के अनुसार कल चम्बा मुख्यालय में भी एक आक्रोश रैली का आयोजन किया जा रहा है