Bilaspur News: घुमारवीं में नहीं मिलेगी शिशु रोग विशेषज्ञ की सेवाएं
सिविल अस्पताल घुमारवीं में शिशु रोग विशेषज्ञ की सेवाएं नहीं मिलेगी। करीब दो माह पहले हुए शिशु रोग विशेषज्ञ की प्रतिनियुक्ति के आदेश अब रद्द हो गए हैं, इस कारण इस अस्पताल पर निर्भर करीब एक लाख की आबादी को जिला अस्पताल बिलासपुर का ही रुख करना पड़ेगा।
करीब दो माह पहले ईएसआई अस्पताल परवाणू से शिशु रोग विशेषज्ञ के प्रतिनियुक्ति के आदेश सिविल अस्पताल घुमारवीं के लिए हुए थे। लेकिन चिकित्सक ने घुमारवीं अस्पताल में ज्वाइनिंग ही नहीं दी, इस कारण लोगों को शिशु रोग विशेषज्ञ की सेवाएं नहीं मिल पाई। स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को अधिसूचना जारी कर प्रतिनियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं। घुमारवीं अस्पताल पर झंडूता, सदर और घुमारवीं विधानसभा की करीब एक लाख आबादी निर्भर है।
इस अस्पताल में शिशु रोग विशेषज्ञ नहीं होने से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को बच्चों को लेकर जिला अस्पताल का रुख करना पड़ रहा है। घुमारवीं अस्पताल में शिशु रोग विशेषज्ञ के प्रतिनियुक्ति के आदेश होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली थी, लेकिन आदेश रद्द होने से लोगों की परेशानियां बरकरार रहेगी। बता दें कि वर्तमान एम्स और जिला अस्पताल बिलासपुर में ही शिशु रोग विशेषज्ञ की सेवाएं मिल रही है। किसी अन्य अस्पताल में शिशु रोग विशेषज्ञ नहीं है। इस कारण जिला अस्पताल में शिशु रोग विशेषज्ञ पर भारी दवाब रहता है। वहीं, लोगों को लंबा सफर तय कर पूरा दिन अपनी बारी के इंतजार में गुजारना पड़ता है। उधर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर प्रवीण कुमार ने बताया कि चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति के आदेश रद्द हुए है। खाली पड़े चिकित्सकों की जानकारी निदेशालय को दी गई है।