घुमारवीं महाविद्यालय में विद्यार्थी ले रहे ई लाईब्रेरी का लाभ
स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं में उत्कृष्ट महाविद्यालय योजना के अंतर्गत प्रदान की जा रही विभिन्न सुविधाओं का विद्यार्थी भरपूर लाभ ले रहे हैं।उत्कृष्ट महाविद्यालय योजना के अंतर्गत महाविद्यालय में ई लाईब्रेरी, कैरियर काउंसलिंग, एक वर्चुअल क्लासरूम, छः स्मार्ट क्लासरूम एक अनुसंधान प्रयोगशाला, एक डिजिटल नोटिस बोर्ड, एक एलईडी स्क्रीन स्थापित की गई हैं। यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय प्राचार्य प्रो.रामकृष्ण ने कहा कि सभी क्लासरूम, स्मार्ट क्लासरूम तथा ई लाइब्रेरी में वाईफाई कनैक्टिविटी के साथ सीसीटीवी कैमरा भी स्थापित किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत प्रदान की गई सुविधाओं का विद्यार्थी इंटरनेट के माध्यम से भरपूर लाभ ले रहे हैं तथा देश और विदेश की जानकारी प्राप्त कर अपने ज्ञान के स्तर को बढ़ा रहे हैं। ई लाईब्रेरी में इनफ्लाइब्नेट अहमदाबाद के माध्यम से महाविद्यालय के विद्यार्थी एवं प्राध्यापक लगभग 31 लाख 35000 ई बुक्स तथा 6000 ई मैगजीन एवं ई जरनल्स नि:शुल्क पढ़कर लाभान्वित हो सकते हैं। इसके लिए विद्यार्थियों तथा महाविद्यालय प्राध्यापकों को इनफ्लाइब्नेट के लिए यूज़र आईडी तथा यूज़र पासवर्ड प्रदान किए जा रहे हैं। इस तकनीक सुविधा के माध्यम से विद्यार्थियों को विभिन्न रोजगार अवसरों की जानकारी के लिए कैरियर गाइडेंस सेल स्थापित किया गया हैं।
महाविद्यालय प्रैस समिति के संयोजक प्रो.सुरेश शर्मा ने कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में संचार-तकनीक के माध्यम से विद्यार्थियों को नवीनतम जानकारी उपलब्ध हो रही है तथा भविष्य में महाविद्यालय के विद्यार्थियों को देश तथा विदेश के उत्कृष्ट, श्रेष्ठ एवं नामी गिरामी शिक्षाविदों को जोड़ा जायेगा तथा उनके ज्ञान का लाभ विद्यार्थियों को देने के प्रयास किए जाएंगे उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए विद्यार्थियों को प्रदान की गई इन सुविधाओं का भरपूर लाभ उठाना चाहिए।