आवारा गौवंशों को गौशाला संचालक दे आश्रय: अभिषेक गर्ग
Type Here to Get Search Results !

आवारा गौवंशों को गौशाला संचालक दे आश्रय: अभिषेक गर्ग

Views

आवारा गौवंशों को गौशाला संचालक दे आश्रय: अभिषेक गर्ग

बिलासपुर 09 मई,2023

गौशाला संचालक अतिरिक्त गौवंश रखें ताकि सड़कों पर आवारा घूम रहे गौवंश की समस्या से निजात मिल सके। उप मंण्डलाधिकारी सदर एवं कार्यकारी अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक गर्ग की अध्यक्षता में गौशाला संचालकों के साथ इस संबध में बैठक का आयोजन किया गया जिसे गौशाला संचालको ने स्वीकृती प्रदान की।


उन्होने कहा कि आवारा गौवंश को गौशालाओं तक पंहुचाने के लिए पशुपालन, लोक निर्माण विभाग स्थानीय निकाय जिसमें (संबधित क्षेत्र की नगर परिषद अथवा पंचायतें शामिल) व समाजिक कार्यकर्ता समन्वय स्थापित कर कार्य करें। उन्होने बताया कि आज लगभग 06 गौवंशों को गौशाला पहुंचाया गया। इस कार्य को लगभग दो तीन दिन के भीतर पूर्ण कर 56 बेसहारा गौवंशों को विभिन्न गौशालाओं में आश्रय प्रदान किया जाएगा।


उन्होंने बताया कि अतिरिक्त गौवंश रखने के तहत कल्याण गौ सदन धार टटोह-15, महाऋषि वेद व्यास गौ समिति बिलासपुर-10, हरि ओम गौ सेवा समिति बरमाणा-5, गौ सदन रानी कोटला-10, संत गौ सदन चांदपुर-6 तथा दांवीं घाटी जुखाला द्वारा-10 गौ वंशों को रखने के लिए सहमति प्रदान की गई है।

".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad