Bilaspur News: बिलासपुर के जेरख गांव की नैंसी शर्मा बनीं नर्सिंग ऑफिसर, एम्स जम्मू में देंगी सेवाएं
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले की ग्राम पंचायत की धार टटोह के गांव जेरख की नैंसी शर्मा नर्सिंग ऑफिसर के तौर पर एम्स विजयपुर जम्मू में सेवांए देंगी। नैंसी ने अक्तूबर 2022 में नॉरसेट की परीक्षा पास की है और अब उनका चयन इस पद पर हुआ है। नैंसी शर्मा ने दसवीं तक की पढ़ाई बैरी बिलासपुर और 12वीं की पढ़ाई कोटा राजस्थान से पूरी की है। इसके बाद उन्होंने कोल वैली नर्सिंग कॉलेज से बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई पूरी की। इसके साथ वह अन्य परीक्षाओं की तैयारी भी करती रहीं।
उन्होंने चार साल चंडीगढ़ के मैक्स अस्पताल में सेवाएं दी हैं। सितंबर 2022 में उन्होंने नॉरसेट की परीक्षा दी और अक्तूबर में इसका परिणाम आया। इसमें उन्होंने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। अब उनका चयन एम्स विजयपुर के लिए बतौर नर्सिंग ऑफिसर हुआ है। उनकी माता पुष्पा शर्मा गृहिणी हैं और पिता रतन लाल शर्मा शिक्षा विभाग से प्रधानाचार्य के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। उनके पिता ने बताया कि बेटी के नर्सिंग ऑफिसर चयनित होने से परिजनों में खुशी है। नैंसी ने इस उपलब्धि का श्रेय शिक्षकों और परिजनों को दिया