जेजवीं में विद्यार्थियों के सदनों का गठन ,प्रतिस्पर्धा से निखरता है व्यक्तित्व- रेखा शर्मा
घुमारवीं - कहलूर न्यूज
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जेजवीं में सत्र 2023-24 के लिए नवनिर्वाचित हैड गर्ल, हैड ब्वाय, कैप्टन तथा वाइस कैप्टन की बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर पाठशाला प्रधानाचार्या रेखा शर्मा ने विभिन्न सदनों के चुनें तथा मनोनीत विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चों पाठशाला में विभिन्न सदनों के माध्यम से सांस्कृतिक, सामाजिक तथा खेलकूद प्रतियोगिताओं के सफल संचालन में विद्यार्थियों का सहयोग रहता है। विद्यार्थियों में नेतृत्व के गुणों का विकास के साथ ही विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धा की भावना भी पैदा होती है ।
इससे विद्यार्थियों के व्यक्तित्व में निखार आता है। विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए प्रधानाचार्या ने कहा कि सभी सदनों के विद्यार्थियों को विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सत्र के अन्त में श्रेष्ठ सदन घोषित करने के स्थान पर प्रत्येक मास श्रेष्ठ सदन घोषित किया जाएगा। इस अवसर पर हैड गर्ल साक्षी शर्मा तथा हैड ब्वाय सिद्धार्थ शर्मा के साथ अब्दुल कलाम सदन, सुभाष सदन,शास्त्री सदन, सुनीता विलियम्स तथा सभी सदनों के कैप्टन एवं वाइस कैप्टन उपस्थित थे ।