चंडीगढ़-मनाली NH पर हादसा, बस-स्कूटी की टक्कर में एक की मौत...एक PGI रैफर
बरमाणा थाना के अंतर्गत राष्ट्रीय उच्च मार्ग चंडीगढ़-मंडी-मनाली पर बरमाणा के निकट लघट में हरियाणा रोडवेज की बस और स्कूटी के बीच टक्कर हो गई। इस टक्कर में स्कूटी सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है। मृतक की पहचान आर्यन काशव पुत्र पवन कुमार गांव नालग-बैरी के रूप में हुई है जबकि घायल की पहचान आर्यन चौहान पुत्र जगजीत कुमार निवासी बरमाणा के रूप में हुई।
जानकारी के अनुसार हादसे के बाद स्कूटी सवार दोनों घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद आर्यन चौहान को एम्स कोठीपुरा को रैफर किया गया लेकिन उसकी मौत हो गई जबकि आर्यन काशव को पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रैफर कर दिया गया है। पुलिस द्वारा बस के चालक को हिरासत में ले लिया गया है जबकि घटना की छानबीन करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
उधर, डीएसपी मुख्यालय राजकुमार ने दुर्घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि घायल युवकों में से एक की मौत हो गई है। पुलिस थाना बरमाणा में मामला दर्ज करके इस घटना की छानबीन आरंभ कर दी गई है।