केंद्र सरकार से हर वर्ग परेशान,चाहे खिलाड़ी,चाहे किसान-अभिषेक भारद्वाज
घुमारवीं
जिला बिलासपुर एनएसयूआई इकाई घुमारवीं द्वारा जंतर मंतर पर धरना दे रहे खिलाड़ियों के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया महाविधालय घुमारवी के छात्रों व खिलाड़ियों ने इसमें बढ़ चढ़ के भाग लिया।
एनएसयूआई बिलासपुर के जिला अध्यक्ष अभिषेक भारद्वाज ने बताया कि केंद्र सरकार से हर वर्ग परेशान है इससे पहले युवाओं , छात्रों ,किसानों को परेशान किया अब देश के गौरव खिलाड़ियों को सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर कर दिया है। हमारे देश की शान हमारे खिलाड़ियों का इस तरह से शोषण करना निंदनीय है एनएसयूआई इसका कड़ा विरोध करती है और हमारे देश की शान हमारे खिलाड़ियों के साथ खड़ी है।
इस मौके पर मुख्य तौर पर एनएसयूआई के राष्ट्रीय मीडिया सह संयोजक नितिन चड्डा, घुमारवी महाविधालय के अध्यक्ष रोहित, जिला महासचिव सत्यम भारद्वाज ,उपाध्यक्ष शिवांश, जतिन इत्यादि पदाधिकारी उपस्थित रहे।