भराड़ी- गावँ खैरी सुमाड़ में श्री मदभागवत कथा का आयोजन
अजय शर्मा भराड़ी---
उपतहसील भराड़ी के अंतर्गत आने वाले गावँ खैरी सुमाड़ में श्री मदभागवत कथा का आयोजन एक मई से लेकर 7 मई तक हुआ जिसमें कथा वाचक पंडित देश राज भगवान कृष्ण की लीलाओं का वर्णन किया ।कमेटी प्रधान व भपराल पंचायत वार्ड सदस्य अरुणा ने बताया हर वर्ष स्थानीय लोगों के सहयोग से भागवत व भंडारे का आयोजन किया जाता है।कमेटी प्रधान अरुणा ने बताया कि सदस्यों में सुरेश कुमार,बलबीर सिंह,रमेश चंद जसवाल,अंकु,रंजीव चौधरी ,संतोष कुमार,संजू चौधरी ,विजय चौधरी,मिंटू,नीरज जसवाल,कुलदीप,होशियार सिंह,अनिल,जसवीर ,बली राम,राजेश जसवाल ,इंद्र सिंह आदि ,ने स्थानीय जनता के सहयोग से पूर्ण आहुति के साथ विशाल भंडारे का सफल आयोजन हुआ।