Preity Zinta: हाटकोटी मंदिर में पूजा करने पहुंची प्रिटी जिंटा, बच्चों का मुंडन संस्कार करवाया
बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने सोमवार को अपने जुड़वां बेटा और बेटी का शिमला के दुर्गा माता मंदिर हाटकोटी में मुंडन संस्कार करवाया। उनके अमेरिका निवासी पति जिन गुडईनफ भी इस पूजा-अर्चना में मौजूद रहे। मुंडन संस्कार के बाद उन्होंने मंदिर परिसर में लोगों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं। प्रीति हाटकोटी मंदिर में सुबह करीब 10 बजे परिवार के साथ पहुंची। उनके साथ माता नील प्रभा जिंटा और भाई कर्नल दीपांकर जिंटा भी आए थे। मंदिर में पूजा के लिए पहले ही सभी व्यवस्था की गई थी।
पूजा-अर्चना के दौरान बाहर के किसी भी व्यक्ति को तस्वीरें लेने की मनाही थी। दोनों बच्चों के मुंडन संस्कार की रस्म पूरी होने के बाद प्रीति काफी खुश नजर आई। उसके बाद उन्होंने सभी लोगों से फोटो खिंचवाने के आग्रह को स्वीकार किया। करीब 10 मिनट तक मंदिर परिसर में उन्होंने लोगों के साथ फोटो लिए लेकिन बच्चों को इससे दूर रखा गया। उसके बाद दोपहर 12:15 बजे तक वह परिवार के साथ लोक निर्माण विभाग के हाटकोटी विश्राम गृह में रहीं
यहां पर उन्होंने अपने परिवार के सभी सदस्यों के साथ फोटो लिए उसके बाद फिर माता का आशीर्वाद लेने के बाद प्रीति परिवार के साथ अपने मामा के घर लौटीं। प्रीति जिंटा मूलत तहसील रोहडू के सियाओ गांव के रहने वाली थी। अब उनकी शादी अमेरिका में हुई है। वह आजकल जुब्बल में मामा के घर रह रही हैं। यहां पर पहले भी उनका कई बार गोपनीय दौरा हुआ है।
दोनों बच्चों को मुंडन के बाद दिया गया नाश्ता
धार्मिक मान्यता के अनुसार प्रीति जिंटा ने दोनों बच्चों की मुंडन रस्म पूरी होने के बाद ही नाश्ता करवाया। सुबह 11 बजे बच्चों को लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस के कमरे में अपने साथ पैक नाश्ता दिया।