घुमारवीं अस्पताल में मूलभूत सुविधाओं को शीघ्र किया जाएगा पूरा --धनीराम शांडिल्य
--शिमला से धर्मशाला जाते समय प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ धनीराम शांडिल्य ने घुमारवीं अस्पताल का निरीक्षण किया और उन्होंने भाजपा के द्वारा कांग्रेस की 10 गारंटी योजना को लेकर की जा रही बयानबाजी पर भी अपना वक्तव्य दिया है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉक्टर कर्नल धनीराम शांडिल्य नागरिक अस्पताल घुमारवीं का दौरा कर वहां प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया।
उन्होंने 9 करोड़ 37 लाख रुपए की लागत से बनने वाली इंडोर पेशेंट डिपार्टमेंट का भी दौरा किया उन्होंने कहा कि 50 बिस्तरों वाले इस नए भवन के निर्माण के लिए धन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।
निर्माण कार्य में आ रही विभिन्न अन्य समस्याओं को भी विभागीय आधार पर पूर्ण किया जाएगा ताकि प्रगति कर जल्द लोगों को इसका लाभ मिले। उन्होंने अस्पताल में स्टाफ की कमी के प्रति भी जल्द भर्ती का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि अस्पताल के लिए मूलभूत सुविधाओं की कमी को जल्द पूरा किया जाएगा ।
पत्रकारों के सवालों का जबाव देते हुए कहा कि डाक्टरों के जो एन पी ए का मुद्दा है उसे शीघ्र मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाएगा और शीघ्र समाधान करवाया जाएगा। अस्पताल में पिछले 23 सालों से बंद पड़ी व धूल फांक रही अल्ट्रासाउंड मशीन को भी शुरू करने का आश्वासन दिया है ।
घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश धर्मानी ने भी क्षेत्र की समस्याओं को उनके सामने रखा जिसे उन्होंने जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया।
भाजपा नेताओं के द्वारा 10 कांग्रेस की 10 घंटे योजनाओं को लेकर जो बयान बाजी की जा रही है उस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मंत्री धनीराम शांडिल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से अपनी सभी 10 गारंटी योजनाओं को लागू करेगी और महिलाओं को भी जल्द 15 सौ रुपए कैटिगरी वाइज उनके खाते में डाले जाएंगे उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने थोड़े ही समय में रिकॉर्ड विकास किया है जिससे भाजपा बौखला गई है।
इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी भी मौजूद रहे हैं।