सैलानियों को बिलासपुरी धाम खिलाएगा पर्यटन निगम
कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर औहर में पर्यटन निगम के नवनिर्मित कैफे में बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों को बिलासपुर धाम का जायका मिलेगा। अन्य लजीज व्यंजनों के साथ-साथ जूस बार इत्यादि की सुविधा भी उपलब्ध है। पिछले दिन पर्यटन निगम के निदेशक अमित कश्यप ने भी यहां विजिट किया और अधिकारियों के साथ चर्चा कर नए दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं। कुल्लू-मनाली के लिए जाने वाले पर्यटक अब औहर स्थित पर्यटन निगम के इस आकर्षक रेस्तरां में रुककर बिलासपुरी धाम का जायका ले रहे हैं।
फोरलेन का निर्माण ज्यादातर कार्य पूरा हो चुका है और जून महीने में ट्रायल शुरू होगा। वैसे एनएचएआई की ओर से इस फोरलेन का निर्माण कार्य पूरा करने के लिए 30 जून तक की डेडलाइन तय की है। फोरलेन के शुभारंभ से पहले ही पर्यटन निगम ने सेवाएं देना शुरू कर दी हैं।
औहर में फोरलेन के किनारे साढ़े बारह बीघा जमीन पर्यटन निगम के नाम है और यहां लगभग 53 लाख रुपए की लागत से बना भव्य रेस्तरां में सर्विसिज शुरू हो गई हैं और हर दिन बाहरी राज्यों से हिमाचल आ रहे पर्यटक यहां रुककर बिलासपुरी धाम सहित अन्य व्यंजनों का स्वाद ले रहे हैं, जबकि सेपू बड़ी, हिमाचली कड़ी, दही भल्ला और चना भटूरा इत्यादि भी परोसे जा रहे हैं। -एचडीएम