मिनर्वा का टॉप टेन में चौका
-34 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक प्राप्त किए अंक
घुमारवीं
मिनर्वा सीनियर सेकेंडरी स्कूल घुमारवीं के दसवीं के छात्रों ने वार्षिक परीक्षा परिणाम में परचम लहराया है। जहां बोर्ड की टॉप टेन मेरिट लिस्ट में स्कूल के चार बच्चों ने स्थान बनाया है वहीं 34 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक लिए हैं अर्जित कर नाम चमकाया है। जबकि 75 बच्चे ऐसे हैं जिनके 90 प्रतिशत से अधिक अंक हैं।
स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मेधावी छात्रों को प्रधानाचार्य परवेश चंदेल व स्कूल स्टाफ ने सम्मानित किया। स्कूल के छात्रों में शैवी ठाकुर ने 687, आरव ठाकुर 687, नमन शर्मा ने 686 व पिनाक चंदेल ने 687 अंक प्राप्त कर बोर्ड की टॉप टेन मेरिट सूची में दबदबा कायम किया है। इसके संजीदा शर्मा, अंशुल धीमान, तन्मय शर्मा ने 683, सारा, आदर्श राणा ने 682, अदिविका पटियाल ने 680, गौरी शर्मा, रिधिमा ने 679, तन्मय कौशल ने 678, चाहत रतवान, शगुन ने 676, उमंगिता ने 675, आयुश कुमार ने 672, शगुन शर्मा ने 671, सैजल शर्मा ने 670, शिवांश शर्मा ने 668, आनवी, अनमोल, अर्शित, दिव्यांश ने 667, अंजली शर्मा, वंशिका, पियूष भभैरिया, पुनीत नड्डा, सूर्यांश ने 666, आदित्य रनावत, अर्पित शर्मा, राहुल, वैदिक भक्त व अर्पित शर्मा ने 665 अंक प्राप्त कर पाठशाला का नाम रोशन किया है।
बता दें कि मिनर्वा स्कूल का बोर्ड की कक्षाओं में ही नहीं, बल्कि दूसरी कक्षाओं का भी परीक्षा परिणाम बेहतर रहता है। मिनर्वा स्कूल घुमारवीं के प्रिंसिपल परवेश चंदेल ने कहा कि दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने अच्छे अंक प्राप्त किए हैं। इसके लिए स्कूल स्टाफ व बच्चों के माता पिता बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि मिनर्वा स्कूल में प्रतिदिन छुट्टी के बाद 4 बजे तक बच्चों की समस्याएं सुनीं जाती हैं तथा उसे हल किया जाता है। इस मौके पर स्टडी सर्कल के प्रभारी राकेश चंदेल, उप प्रधानाचार्य विनय शर्मा व मदन लाल मौजूद रहे।
शिक्षकों की मेहनत, बच्चों का जुनून करता है प्रेरित
-
शिक्षकों की मेहनत, बच्चों का जुनून व अभिभावकों का विश्वास ही बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है। स्कूल में सभी शिक्षक परिवार की तरह काम करते हैं। हर वर्ष बेहतर से बेहतर करने का प्रयास किया जता है।ः-------परवेश चंदेल, प्रधानाचार्य मिनर्वा स्कूल घुमारवीं