राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डूमैहर में स्वास्थ्य और कल्याण योजना के तहत पाठशाला में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
अजय शर्मा भराड़ी--///
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डूमैहर में स्वास्थ्य और कल्याण योजना के तहत पाठशाला में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । जोकि विद्यालय के प्रधानाचार्य हंसराज शांडिल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । डॉ देवेश शर्मा के नेतृत्व में बच्चों को दंत सुरक्षा कार्यक्रम के तहत जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में डॉ शर्मा ने बच्चों को दातों को सुरक्षित रखने व उनकी सफाई कैसे करनी चाहिए सहित विस्तृत जानकारी दी, साथ में टेढ़े मेढ़े दांतों को सही करने का समय 11 वर्ष से 16 वर्ष तक की आयु को अच्छा माना गया है
। इस समय में बच्चों के टेढ़े मेढ़े दांत ठीक किए जा सकते हैं । इसके अलावा डॉ शर्मा ने बच्चों को स्वस्थ रहने के लिए बच्चों को हरी पत्तेदार सब्जियां खाने व दूध पीने की सलाह दी । इस कार्यक्रम में स्कूल स्टाफ व सभी बच्चे उपस्थित रहे । विद्यालय के प्रधानाचार्य हंसराज शांडिल ने कहा कि इसके अलावा आयुर्वेदा का भी एक शिविर का आयोजन बहुत जल्दी करवाया जाएगा । जिससे बच्चों को औषधीय जड़ी बूटियों के बारे में भी जानकारी मिल सके।