ग्राम पंचायत कार्यालय गाहर में हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक दधोल द्वारा जागरूकता कैंप का आयोजन
अजय शर्मा भराड़ी---///
ग्राम पंचायत गाहर में हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक दधोल द्वारा एक जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। यह कैंप जन धन से जन सुरक्षा अभियान तिमाही के अंतर्गत आयोजित किया गया। इस अवसर पर बैंक से आए हुए सहायक प्रबंधक विजय कुमार ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की विस्तृत से जानकारी प्रदान की गई तथा इन योजनाओं से होने वाले लाभ के बारे में बताया गया। तथा बैंक द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं की भी जानकारी प्रदान की गई साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी अनजान व्यक्ति से ओटीपी शेयर ना करे ना ही बैंक संबधी जानकारी दें।इस अवसर पर ग्राम पंचायत गाहर के प्रधान तारा चंद धीमान,गायत्री शर्मा,बैंक कर्मचारी शिवम कुमार,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।