मुख्यमंत्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भराड़ी की छात्रा के कीर्ति शर्मा ने बाहरवीं की बोर्ड परीक्षा में लहराया परचम।
अजय शर्मा भराड़ी-
बचनप से ही कुशाग्र बुद्धि की धनी है कीर्ति।
उपतहसील भराड़ी की कीर्ति शर्मा ने जमा दो की परीक्षा में हिमाचल में बोर्ड में नौवां स्थान हासिल किया । कीर्ति शर्मा सुपुत्री मदनलाल शर्मा गांव भ्योल कुठेड़ा ग्राम पंचायत मरहाना से संबद्ध रखती है,जोकि मुख्यमंत्री आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भराड़ी से + 2 मेडिकल की छात्रा थी ।
कीर्ति के आध्यपकों ने बताया कि कीर्ति शुरू से अपनी पढ़ाई को लेकर बहुत गम्भीर थी और उसने अपना प्रदर्शन दसवीं बोर्ड परीक्षा में ही दिखा दिया था जब कीर्ति ने 697 नम्बर लेकर स्कूल व अपने माता पिता का नाम रोशन किया था।कीर्ति के पिताजी मदनलाल शर्मा तहसील झंडूता के तहत राजकीय प्राथमिक केंद्र पाठशाला झूंझणू में केंद्र मुख्याध्यापक के पद पर कार्यरत हैं और माता गृहिणी है कीर्ति शर्मा आजकल आकाश अकैडमी हमीरपुर में कोचिंग ले रही है । कीर्ति शर्मा का सपना एक वैज्ञानिक बनने का है अपनी सफलता का श्रेया गुरुजनों व माता पिता को बताया ।