भराड़ी में युवती ने फंदा लगाकर की खुदकुशी
भराड़ी थाना के तहत भराड़ी कस्बे में रहने वाली 19 वर्षीय प्रवासी युवती ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। युवती ने ऐसा कदम क्यों उठाया इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक यूपी के मुरादाबाद का एक परिवार भराड़ी क्षेत्र में दिहाड़ी मजदूरी का काम करता है। इस प्रवासी परिवार की 19 वर्षीय बेटी रितु ने बुधवार को अपने किराये के कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी।
मृतका के पिता देवेंद्र ने पुलिस को बताया कि वह अपने बच्चों के साथ यहां रहता है। बुधवार को सुबह वह काम पर जा रहे थे तो उसकी बेटी रितु ने कहा कि उसकी तबीयत सही नहीं है। इसलिए वह काम पर नहीं जाएगी। इसके बाद परिवार के सभी सदस्य काम पर चले गए, जबकि रितु कमरे में ही रह गई। शाम को करीब 6:00 बजे जब वह काम से लौटे तो देखा कि रितु ने दुपट्टे से फंदा लगा लिया है। उन्होंने इसकी सूचना भराड़ी पुलिस को दी।
भराड़ी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। भराड़ी थाना प्रभारी देवानंद ने बताया कि प्रवासी युवती के अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लेने की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। मौत की क्या वजह रही इसकी जांच की जा रही है। मामला दर्ज कर प्राथमिकता के आधार पर जांच की जा रही है।