अखिल भारतीय वितीय साक्षरता प्रश्नोत्तरी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जेजवीं के आर्यन व आयुषी ने बाजी मारी
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया शिमला द्वारा वित्तीय साक्षरता प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन खंड स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक किया जा रहा है। इसकी पहली कड़ी में खंड स्तरीय प्रश्नोत्तरी का आयोजन राजकिय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला झण्डूता मे किया गया इसमें विभिन्न स्कूलों ने भाग लिया जिसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जेजवीं के दो विधार्थी आर्यन और आयुषी कड़े मुकाबले में द्वितीय स्थान पर रहे। इनका चयन जिला स्तर की प्रतियोगिता के लिए हुआ। इन दोनों विद्यार्थियों को आयोजकों द्वारा ₹4000 की राशि प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। पाठशाला पहुंचने पर उन्हें पाठशाला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया ।
पाठशाला की प्रधानाचार्या रेखा शर्मा ने विद्याथियों को बधाई दी एवं आगामी जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों द्वारा विद्यार्थियों के ज्ञानवर्धन होता है तथा विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास के लिए यह सभी गतिविधियां बहुत ही आवश्यक है। रेखा शर्मा ने कहा कि हमें इस तरह की गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। प्रधानाचार्या तथा अध्यापकों को यह आशा कि जिला स्तर पर भी ये विद्यार्थी कड़ी मेहनत कर सफलता प्राप्त करेंगे। उन्होंने सम्बन्धित अध्यापकों तथा अविभावकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। इस अवसर पर प्रवक्ता राकेश गर्ग तथा सुदर्शना शर्मा उपस्थित थे।