19 मई शनि जयंती के उपलक्ष्य पर होगा शनिधाम लेठवीं में हवन व भंडारे का आयोजन.
अजय शर्मा भराड़ी--
शनि जयंती के उपलक्ष्य पर शनिधाम लेठवीं में हवन व भंडारे का आयोजन किया जा रहा है ,पंडित हेमराज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 20 मई को शनिधाम लेठवीं में एक विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा ,उन्होंने बताया कि शनि जयंती 19 मई को है और इस उपलक्ष्य में शनि भक्तों का आवागमन शुक्रवार व शनिवार को लगा रहेगा अतः हवन व भण्डारे का आयोजन 20 मई को रखा गया है ।उन्होनें सभी क्षेत्रवासियों से आह्वान किया है कि वो इस अवसर पर मंदिर में जरूर आये व भंडारे का प्रसाद भी ग्रहण करें।इस शनि मंदिर में स्वयंभू शनि शिला प्रकट हुई है व यहां आने वाले हर भक्त की मनोकामना भी पूर्ण होती है।