घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के छोटे से छोटे गांव को सड़क सुविधा से जोड़ना मेरी प्राथमिकता --राजेश धर्माणी
घुमारवीं
घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के छोटे-छोटे गांव को संपर्क सड़कों के साथ जोड़ना मेरी प्राथमिकता है। यह वाक्य घुमारवीं क्षेत्र के विधायक राजेश धर्माणी ने आज भराड़ी पंचायत के गांव लोहट तथा पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस भराड़ी का दौरा करने के बाद जनसमूह को संबोधित करते हुए कहे।
उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे गांव सड़कों से जुड़ने से एंबुलेंस, बच्चों के लिए स्कूल गाड़ी तथा रोजगार के अवसर उत्पन्न होने होते है और शहर और गांव के बीच की दूरी भी कम हो जाती है। उन्होंने कहा कि गांव का विकास तभी संभव है जब सभी गांव सड़को से जुड़ेंगे।
इस अवसर पर उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना अधिकतर समस्याओं का निपटारा मौके पर ही किया गया और कुछ समस्याओं को निपटाने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि इस विधानसभा में पानी की समस्या को भी दूर करने के लिए विधानसभा क्षेत्र को 5 जोन में बांटकर 5 बड़ी योजनाएं जल्दी ही बनाई जा रही हैं ताकि हर गांव तक पीने का पानी अच्छी गुणवत्ता तथा सुचारू रूप से पहुंचाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के चौमुखी विकास के लिए समाज के हर वर्गों को आगे आना चाहिए और जो लोग पीछे रह गए हैं या सरकारी सुविधाओं से वंचित रह गए हैं। उनकी सभी लोग सामूहिक रूप से मदद करें व उन तक सरकार की योजनाओं का लाभ पंहुचाने में सहायता करें।
उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि जो जिम्मेवारी आप लोगों ने दी है वह उसको बहुत ही इमानदारी और लगन के साथ पूरा करेंगे और अपने विधानसभा क्षेत्र का चहुमुखी विकास करेगें। उन्होंने कहा कि गांव में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए सरकार ने एक हिम उन्नति योजना बनाई गई है जिसमें गांव क लोग सामूहिक रूप से खेती कर के अपनी आर्थिक को सुदृढ़ कर सकते हैं।
उन्होने कहा कि हमें पारम्परिक खेती के साथ बागवानी को अपनाकर अपने क्षेत्र में फलों और फसलों की पैदावार बढ़ाएं इसके लिए सरकार आपको हर संभव सहयोग करेगी।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार फलों के उत्पादन को लगातार प्राेत्साहन प्रदान कर रही है।
इस अवसर पर सुरम सिंह,डा राजकुमार टेकचंद सुंदरलाल बलदेव सुरेश देवराज बृजलाल मनोहर लाल चमनलाल तथा विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।