शिवा अंतर्राष्ट्रीय विद्यालय के तीन छात्रों का हुआ सैनिक स्कूल के लिए चयन
घुमारवीं
सैनिक स्कूल द्वारा आयोजित कक्षा-6 की प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया है जिसमें शिवा अंतर्राष्ट्रीय विद्यालय के 3 छात्रों का चयन हुआ है । शिवा अंतर्राष्ट्रीय विद्यालय घुमारवीं में प्रशिक्षण ले रहे 36 छात्रों में से 33 छात्रों ने लिखित परीक्षा को उत्तीर्ण कर लिया था।
सैनिक स्कूल के सभी मापदण्डों को पार कर शिवा अंतर्राष्ट्रीय विद्यालय के तीन छात्रों का चयन अपूर्व संख्यान (सैनिक स्कूल टीहरा ) और शौर्य (सैनिक स्कूल नालागढ़), सृष्टि नड्डा (सैनिक स्कूल महाराष्ट्रआ, पुणे) में हुआ।
शिवा अंतर्राष्ट्रीय विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. शिल्पा गोयल ने सभी छात्रों को उनकी इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी ।स्कूल प्रबंधक इंजीनियर पुरुषोत्तम शर्मा ने सभी उत्तीर्ण छात्रों व् उनके अभिवावकों को बधाई दी ।
उन्होंने कहा कि शिवा अंतर्राष्ट्रीय विद्यालय हर तरह की प्रवेश परीक्षाओं में छात्र व् छात्राओं की तैयारी के लिए वचनबद्ध है तथा आगे चल कर यह सभी छात्र भविष्य में भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दें ऐसे उज्जवल भविष्य की हम सभी कामना करते है |