मिनर्वा स्कूल के 89 बच्चों ने प्राप्त किए 90 प्रतिशत से अधिक अंक
स्कूल की मेरिट लिस्ट में 10 बच्चों ने हासिल किए 95 प्रतिशत से अधिक अंक
घुमारवीं
मिनर्वा सीनियर सेकेंडरी स्कूल घुमारवीं का जमा दो का वार्षिक परीक्षा शत प्रतिशत रहा। स्कूल के 10 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक लेकर अपना अपना अपने माता पिता तथा स्कूल का नाम रोशन किया है। पाठशाला प्रधानाचार्य परवेश चंदेल ने जानकारी देते हुए बताया कि 89 विद्यार्थी ऐसे हैं जिन्होंने जमा दो की बोर्ड की परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। बोर्ड की टॉप टेन मेरिट सूची में अर्शिया नौवां स्थान प्राप्त कर स्कूल का रोशन किया है
। वहीं स्कूल की टॉप टेन मेरिट लिस्ट में आयुषी शर्मा व तनिष्क चौधरी ने 482 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान झटका। इसी तरह से संभव ने 480, दिया शर्मा ने 480, युविका चौहान ने 479, सौम्य चंदेल ने 479, शिव डोगरा ने 478, उपासना ने 475 व सुजल शर्मा ने 475 अंक प्राप्त किए हैं। 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया तथा उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रधानाचार्य परवेश चंदेल ने बताया कि जमा दो परीक्षा परिणाम में सभी बच्चे प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल स्टाफ का हमेशा शिक्षा के हर क्षेत्र में बेहतर परिणाम देने के लिए प्रयासरत रहता है।
बच्चों के बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए समस्त स्कूल स्टाफ बच्चे व उनके अभिभावक बधाई के पात्र हैं। क्योंकि बच्चों के माता पिता व अध्यापकों को उनकी पढ़ाई के दौरान अहम योगदान रहता है। परवेश चंदेल ने सभी बच्चों को उनकी आगे की पढ़ाई व उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।