ओरियंटल पब्लिक हाई स्कूल हरलोग के छात्र आदर्श शर्मा ने झटका दसवां स्थान
घुमारवीं
ओरियंटल पब्लिक हाई स्कूल हरलोग के छात्र आदर्श शर्मा ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में 700 में से 685 अंक प्राप्त कर दसवां स्थान प्राप्त किया है। आदर्श शर्मा भविष्य में सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहता है। आदर्श शर्मा ने उसे मेरी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों व परिजनों को दिया है । आदर्श शर्मा का कहना है अपना लक्ष्य को हासिल करने के प्रति वह और अधिक कड़ा परिश्रम करेगा। आदर्श शर्मा की माता मनोज कुमारी निजी स्कूल में बतौर अध्यापिका कार्यरत्त हैं।
फोटो-आदर्श शर्मा