ग्राम पंचायत कोट में जन धन से जन सुरक्षा तिमाही अभियान कैंप का किया गया आयोजन।
अजय शर्मा भराड़ी---//
ग्राम पंचायत कोट के अंतर्गत कोट गांव में जन धन से जन सुरक्षा तिमाही अभियान कैंप का आयोजन किया गया। यह कैंप हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक हटवाड़ द्वारा किया गया।यह जानकारी हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक हटवाड़ के कार्यकारी सहायक सोमराज शर्मा ने दी। उन्होंने कहा कि इस कैंप के माध्यम से लोगों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना व प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के बारे में विस्तृत से जानकारी दी गई तथा लोगों को इन योजनाओं की अहमियताओं के बारे में भी जागरूक किया गया इस अवसर पर क्षेत्र के लोगों से आह्वान करते हुए इन योजनाओं को हर आदमी तथा घर-घर पहुंचाने का भी आग्रह किया गया इस अवसर पर राजेंद्र कुमार कनिष्ठ लिपिक हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक हटवाड़, सोमा देवी प्रधान ग्राम पंचायत कोट, कश्मीरा देवी सदस्य ग्राम पंचायत कोट, अमित कुमार, नरोत्तम दत्त, अमृतलाल सुनीता देवी सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।