-जेजवीं स्कूल का दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम रहा सराहनीय--रेखा शर्मा
घुमारवीं
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा दसवीं कक्षा के घोषित परीक्षा परिणाम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जेजवीं के विद्यार्थियों ने बहुत ही बेहतरीन एवं सराहनीय प्रदर्शन किया है। इस वर्ष पाठशाला में कुल 45 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे जिसमें 44 विद्यार्थी बहुत ही अच्छे अंक लेकर उत्तीर्ण हुए हैं। पाठशाला प्रधानाचार्या रेखा शर्मा ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को प्रार्थना सभा में मैडल पहनाकर सम्मानित किया।
परीक्षा परिणाम के बारे में जानकारी देते हुए प्रधानाचार्या ने कहा कि पाठशाला के रमित वर्धन ने सात सौ में से 674 अंक यानी 96.28% अंक लेकर प्रथम, निशांत पुंडीर 637 यानी 91% अंक लेकर द्वितीय तथा अक्षित ठाकुर 613 यानी 89.57% अंक लेकर तृतीय स्थान पर रहे। कुल 45 विद्यार्थियों में से 25 विद्यार्थी 75% से ऊपर अंक लेकर यानी डिस्टिंक्शन एवं 14 विद्यार्थी 60% से ऊपर अंक लेकर प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण हुए हैं। जिसका श्रेय सभी अध्यापकों जिन्होंने विद्यार्थियों को दिन-रात एक करके मेहनत करवाई और उन विद्यार्थियों को जाता है जिन्होंने कड़ी मेहनत की।
उन्होंने पाठशाला प्रबन्धन समिति के पदाधिकारियों, विद्यार्थियों ,अविभावकों तथा अध्यापकों को इस सफलता के लिए पाठशाला प्रशासन की ओर से बधाई दी। इस अवसर पर पाठशाला के सभी अध्यापक कर्मचारी तथा विद्यार्थी उपस्थित थे।