Success Story: हिमाचल के ऊना की बेटी डॉ. अंजलि ठाकुर आईटीबीपी में बनीं चिकित्सा अधिकारी
भारत तिब्बत सीमा पुलिस अकादमी में आयोजित भव्य दीक्षांत एवं शपथ ग्रहण समारोह में शपथ लेकर 55 युवा चिकित्साधिकारी बल की मुख्य धारा में शामिल हो गए। मुख्य अतिथि एवं बल के वरिष्ठ अधिकारियों ने इन युवा अधिकारियों के कंधों पर सितारे सजाए। आईटीबीपी अकादमी मसूरी में छह माह के कठिन प्रशिक्षण के बाद 12 महिलाओं सहित 55 चिकित्साधिकारी (सहायक सेनानी) बल की मुख्य धारा में शामिल हुए।
हिमाचल के ऊना की रहने वाली डॉ. अंजलि ठाकुर भी आईटीबीपी में चिकित्साधिकारी बनी हैं। उन्होंने बताया कि उनके पिता भी आईटीबीपी में सब इंसपेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। उनसे ही अफसर बनने की प्रेरणा मिली। आज उनके जीवन का सबसे बड़ा सपना पूरा हुआ है। उन्होंने कहा कि वह जहां भी रहेंगी पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ देश की सेवा करेंगी।