घुमारवीं ग्रीष्मोत्सव की दूसरी सांस्कृतिक संध्या ,रही अनुज शर्मा के नाम ,खूब थिरके दर्शक
घुमारवीं
5 अप्रैल से 9 अप्रैल तक घुमारवीं शहर में सीर खड्ड किनारे मनाए जाने वाला जिला स्तरीय ग्रीष्मोत्सव मेले में दूसरी सांस्कृतिक संध्या हिमाचली गायक व इंडियन आइडल फेम अनुज शर्मा के नाम रही। अनुज शर्मा ने दर्शकों को हिंदी,पहाड़ी गांव पर खूब नचाया।कार्यक्रम में सदर विधायक त्रिलोक जम्वाल मुख्यतिथि के रूप में शामिल हुए।वही पूर्व खाद्य आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग विशेष अतिथि के रूप में सम्मलित हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत अंशिका, निर्मला, आरती, अभिषेक, निशा ठाकुर, जोगिंदर ,रजत, आरती, रमा, रोहिणी शर्मा, इरफान, अंजली कुमारी, ब्रह्मा देवी ने लोकगीत प्रस्तुत किए। स्वस्तिका ठाकुर ने योग मुद्राओं के रूप में लोगों को योग के लिए जागृत किया। हिमाचली गायक लकी राम ठाकुर ने बिंद्रा बना दो गुजरिया , चंबा आर या पार, बढ़िया जो तुड़का लाल चिड़िए के रूप में लोगों का मनोरंजन किया उसके बाद अर्जुन गोपाल व रंजना रघुवंशी ने पहाड़ी टप्पे, बमनिये गांनो के रूप में अपनी प्रस्तुतियां दी।
हिमाचल की उभरती गायिका गीता भारद्वाज ने अपने द्वारा गाई गई हिमाचली नाटियों जलेबी खानी, नत्थू भाई , बुरा नहीं मानना मेरी बातों का, के रूप में अपनी प्रस्तुतियां दी। उन्होंने पुराने गानों पर भी लोगों का खूब मनोरंजन किया। दूसरी संध्या के स्टार कलाकारों में अंत में अनुज शर्मा ने जब स्टेज संभाला तो दर्शक नाचने पर मजबूर हो गए ।
उन्होंने श्री गणेशा गाने से अपने कार्यक्रम की शुरुआत की।उसके उपरांत उन्होंने केसरिया, श्रीवल्ली, तेरे जैसा यार कहां ,मेरी उम्र के नौजवानों, कुंजुआ, नीरू चली घुमदी, तारे गिन गिन याद में तेरी, गानों पर दर्शकों का मनोरंजन किया और दर्शकों ने भी उनके गानों का खूब आनंद उठाया।
इस अवसर एसडीएम घुमारवीं राजीव ठाकुर, डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ,नगर परिषद अध्यक्षा रीता सहगल, श्याम शर्मा, कपिल शर्मा,निशा चोपड़ा आदि उपस्थित रहे।