Ghumarwin News: नितिका ने जीता घुमारवीं ग्रीष्मोत्सव में कहलूर क्वीन का खिताब
Type Here to Get Search Results !

Ghumarwin News: नितिका ने जीता घुमारवीं ग्रीष्मोत्सव में कहलूर क्वीन का खिताब

Views

Ghumarwin News: नितिका ने जीता घुमारवीं ग्रीष्मोत्सव में कहलूर क्वीन का खिताब


जिला स्तरीय 34वें घुमारवीं ग्रीष्मोत्सव में आयोजित कहलूर क्वीन प्रतियोगिता का खिताब नितिका ने अपने नाम किया। वहीं पायल ने प्रथम उपविजेता और प्रजा ने द्वितीय उपविजेता का खिताब हासिल किया।तीन दिन तक चली कहलूर क्वीन प्रतियोगिता में कहलूर परिधान, भारतीय परिधान ,टेलेंट, साड़ी और प्रश्नोतरी राउंड में 10 प्रतिभागियों जानवी शर्मा, वेदांती, नेहा, वंदना, आस्था कौंडल,पायल मलिक, प्रजा शर्मा, आरती शर्मा वैशाली शर्मा और नितिका ने अपनी अदाओं के जलवे बिखेर कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं। इस प्रतिस्पर्धा में निर्णायक मंडल में शालू ठाकुर, फूलां चंदेल और विगत वर्ष की कहलूर क्वीन ताज की विजेता सरोज शामिल थे।

 कार्यक्रम में बड़सर विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। उन्होंने और विवेक कुमार ने विजेता प्रतिभागियों को ताज पहना कर पुरस्कृत किया। विजेता को 11,000 , प्रथम उपविजेता को 9000 और द्वितीय उपविजेता को 7000 हजार रुपये की नकद राशि भी प्रदान की। इस अवसर पर मेला कमेटी अध्यक्ष एसडीएम घुमारवीं राजीव ठाकुर, नगर परिषद अध्यक्ष रीता सहगल, उपाध्यक्ष श्याम शर्मा, पार्षद अश्वनी रतवान, कपिल शर्मा, निशा चोपड़ा, उर्मिला, पूर्व अध्यक्ष सतपाल, राजीव शर्मा और हेमराज सांख्यान मौजूद रहे
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad