Bilaspur News: ग्रीष्मोत्सव में खाना पीना नंद लेनी ओ गमरीए पर झूमे दर्शक
जिला स्तरीय ग्रीष्मोत्सव घुमारवीं मेले में तीसरी सांस्कृतिक संध्या बॉलीवुड गायक दीपेश राही और कुमार साहिल के नाम रही। दीपेश राही ने दर्शकों को हिंदी, पंजाबी गानों का खूब तड़का लगाया। कार्यक्रम में बड़सर विधायक इंद्रदत लखनपाल ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। विवेक कुमार विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। हिमाचली गायक कुमार साहिल ने दिल संभल जा जरा, मोहब्बत संभल जा तू, खाना पीना नंद लेनी ओ गमरीए खना पीना, इस ग्रा दिया लंबड़ा, पानी री टंकी, नखरा तेरा के रूप में अपनी प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम की शुरुआत में विवेक कुमार गर्ग, करण चंदेल, जीया राम, दीप ठाकुर, रोहित ठाकुर ,अजय, सौरभ धीमान, सुरजीत चौहान, शिवाजी, राजेश कुमार, प्रिंस ठाकुर, जगदीश ठाकुर, अभिषेक, सलोचना देवी, सुरम सिंह, रंजना कुमारी ने लोकगीत के रूप में अपनी प्रस्तुतियां दीं। मोहित गर्ग ने रुंजुना, जिन कांगड़े दा गानों पर प्रस्तुति दी। मोनिका भारद्वाज ने लोगों का खूब मनोरंजन किया। घुमारवीं के जगदीश पहलवान ने भी अपने दिलकश अंदाज से लोगों को चुटकुले और दोहे सुनाकर लोटपोट कर दिया। इस अवसर एसडीएम घुमारवीं राजीव ठाकुर, डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल सिंह, नगर परिषद अध्यक्षा रीता सहगल, श्याम शर्मा, कपिल शर्मा, प्रकाश महाजन, कांग्रेस घुमारवीं मीडिया प्रभारी राजीव शर्मा आदि उपस्थित रहे।