हिमाचल में कोरोना से 3 और लोगों की मौत, जानिए कितने आए नए पॉजिटिव केस
Type Here to Get Search Results !

हिमाचल में कोरोना से 3 और लोगों की मौत, जानिए कितने आए नए पॉजिटिव केस

Views

हिमाचल में कोरोना से 3 और लोगों की मौत, जानिए कितने आए नए पॉजिटिव केस

: हिमाचल प्रदेश में कोरोना से 3 और लोगों की मौत हो गई है। इनमें मंडी की 63 वर्षीय महिला व सिरमौर जिले के 2 बुजुर्ग व्यक्ति शामिल हैं। सिरमौर के दोनों बुजुर्गों का कोविड प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया गया। मेडिकल कॉलेज से रैडक्रॉस एम्बुलैंस के माध्यम से दोनों शवों को चालक राम सिंह ने अंतिम संस्कार के लिए मोक्षधाम तक पहुंचाया। जानकारी के अनुसार राजगढ़ क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले 68 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग व्यक्ति नर सिंह ने दम तोड़ दिया। संक्रमित मेडिकल काॅलेज नाहन के कोविड वार्ड में उपचाराधीन था। उक्त बुजुर्ग क्षयरोग, हृदय रोग और सांस की बीमारी से पीड़ित था, जिसे गंभीर हालत के चलते राजगढ़ अस्पताल से नाहन मेडिकल काॅलेज में 4 अप्रैल को दाखिल किया गया था। बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव भी था


वहीं पांवटा साहिब तहसील के अंतर्गत सैनवाला-मुबारिकपुर गांव से ताल्लुक रखने वाले 81 वर्षीय दाता राम की भी शनिवार दोपहर मेडिकल काॅलेज नाहन में मौत हो गई। उक्त बुजुर्ग सांस व किडनी की बीमारी से ग्रसित था। बुजुर्ग की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। यही नहीं, उक्त बुजुर्ग ने वैक्सीन की एक भी डोज नहीं लगवाई थी। सिरमौर में दोनों मामलों की पुष्टि मेडिकल काॅलेज नाहन के प्रिंसीपल डाॅ. श्याम कौशिक ने की है।

प्रदेश में बीते 24 घंटों के अंदर कोरोना के 258 नए पॉजिटिव मामले आए हैं। संक्रमितों में बिलासपुर के 20, चम्बा के 6, हमीरपुर के 57, कांगड़ा के 56, किन्नौर के 4, कुल्लू के 10, लाहौल-स्पीति का 1, मंडी के 54, शिमला के 26, सिरमौर के 2, सोलन के 17 व ऊना के 5 मरीज शामिल हैं। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 316453 पहुंच गया है। वर्तमान में 1807 कोरोना संंक्रमितों का उपचार चल रहा है। 
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad