घुमारवीं ग्रीष्मोत्सव की अंतिम संध्या "हारमनी ऑफ द पाइन्स बैंड" के नाम रही ,खूब लूटी वाहवाही ..
Type Here to Get Search Results !

घुमारवीं ग्रीष्मोत्सव की अंतिम संध्या "हारमनी ऑफ द पाइन्स बैंड" के नाम रही ,खूब लूटी वाहवाही ..

Views

घुमारवीं ग्रीष्मोत्सव की अंतिम संध्या "हारमनी ऑफ द पाइन्स बैंड" के नाम रही ,खूब लूटी वाहवाही ..

घुमारवीं

जिला स्तरीय ग्रीष्मोत्सव घुमारवीं मेले में अंतिम सांस्कृतिक संध्या पुलिस बेंड के नाम रही। उन्होंने दर्शकों को पुराने हिंदी,पंजाबी गानों का खूब तड़का लगाया।कार्यक्रम में पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध शर्मा मुख्यतिथि के रूप में शामिल हुए।वही स्थानीय विधायक राजेश धर्माणी विशेष अतिथि के रूप में सम्मलित हुए।


वैभव, करतार गुलेरिया, अमरजीत, चेतन शर्मा, रोहित वालिया, चुनीलाल, दिनेश कुमार रणजीत सिंह वैशाली शर्मा केतन शर्मा उषा ठाकुर मनीष कुमार नीलम व आरती अभिषेक कंचन वर्मा प्रीति महाजन राजेश बबलू प्रिंस कपिल ने लोकगीत के रूप में अपनी प्रस्तुति दी।

 अभिषेक सोनी ने भी खूब सम बांधा। अक्षिता लोक नृत्य सांस्कृतिक युवा मंच हरदेस नितिन कौशल चंदन म्युजिकल ग्रुप प्रवेश निहाल लता , बी० के० चौहान, अक्षय शर्मा , वीरेन्द्र मलहोत्रा कुसम जसी, सुनील चौहान, रमेल सिंह ,जगदीश पहलवान ने भी लोगो का खूब मनोरंजन किया।


अंत मे हिमाचल की हारमनी ऑफ द पाइन्स बैंड ने वंदे मातरम संदेशे आते हैं, रंग दे बसंती, जानेमन तेरे दो नयन, ओ साथी चल, मेरे दिल ये बता दे तू, लग गए नयन लड़ गए, कजरारे कजरारे पर लोग नाचने पर मजबूर हो गए।संस्कृत के श्लोक के रूप में गाना लोगो ने खूब पसंद किया।

 इस अवसर एसडीएम घुमारवीं राजीव ठाकुर, डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ,नगर परिषद अध्यक्षा रीता सहगल, श्याम शर्मा, कपिल शर्मा,प्रकाश महाजन,कांग्रेस घुमारवीं मीडिया प्रभारी राजीव शर्मा, आदि उपस्थित रहे।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad