विक्रमादित्य सिंह की नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को चुनौती, बोले-अपने नाम पर लड़ कर दिखाएं एमसी चुनाव
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को खुली चुनौती देते हुए कहा कि यदि उनमें दम है तो वह शिमला एमसी चुनाव अपने नाम पर लड़कर दिखाएं। रविवार को राजीव भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने ये बात कही। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि एमसी चुनाव स्थानीय मुद्दों पर लड़े जाते हैं जबकि भाजपा पीएम के नाम पर वोट मांग रही है। यदि भाजपा स्थानीय मुद्दों को हल करने के लिए पीएम को लाएंगे तो देश कौन चलाएगा।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के पास प्रदेश के विकास को लेकर विजन है जबकि भाजपा 5 साल तक केवल डबल इंजन का अलाप रागती रही और धरातल पर कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को जनादेश दिया है, ऐसे में नेता प्रतिपक्ष जनादेश को स्वीकार करें तथा अस्थिरता का मौहाल बनाने का प्रयास न करें।