शिवा आयुर्वेदक कॉलेज ने लगाया स्वास्थ्य शिविर,दो सौ रोगियों का जांचा स्वास्थ्य ,बांटी मुफ्त दवाईयां
घुमारवीं - कहलूर न्यूज़
शिवाआयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल चाँदपुर द्वारा ग्राम पंचायत सुन्हाणी में निःशुल्क़ स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में लगभग 200 लोगों के स्वास्थ्य की जाँच की गई । जाँच के उपरांत सभी रोगियों को निःशुल्क़ दवाइयाँ वितरित की गईं तथा निःशुल्क़ खून की जाँच जैसे हीमोग्लोबिन , ब्लड शुगर आदि की गई ।
यह शिविर कॉलेज प्रधानाचार्य डॉक्टर हर्षा एन.एम की देख रेख में , कायचिकित्सा विशेषज्ञ डॉक्टर एस.पी गांधी , ई. एन . टी .विशेषज्ञ डॉक्टर मनोज , कायचिकित्सा विशेषज्ञ डॉक्टर दीपिका , पंचकर्म विशेषज्ञ डॉक्टर प्रियंका , शल्य विशेषज्ञ डॉक्टर प्रेरणा, प्रसूति तंत्र एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पूजा , डॉक्टर प्रगति , लैब . टेक्निशियन. जसवंत चंदेल, फार्मासिस्ट तमन्ना , निशांत व प्रशिक्षु डॉक्टर - डॉक्टर सौरभ ठाकुर , डॉक्टर अंशुल , डॉक्टर निखिल चौहान, डॉक्टर सुरभि , डॉक्टर नेहा चौधरी , डॉक्टर अंकिता आर्या द्वारा कार्यान्वित किया गया ।
इस अवसर पर शिवा ग्रुप के प्रबंधनिवेशक पुरुषोत्तम शर्मा व कार्यकारी निदेशक आयुषशर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे । इस शिविर के आयोजन में ग्राम पंचायत प्रधान उपेन्द्र परमार व व्यापार मंडल प्रधान प्रकाश चंद वर्मा का विशेष रूप से सहयोग रहा।