जेईई में मिनर्वा संस्थान के 22 विद्यार्थियों ने उत्तीर्ण की परीक्षा, 15 विद्यार्थियों को 90 से ज्यादा परसेंटाइल
घुमारवीं - कहलूर न्यूज़
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एन टी ए) द्वारा वर्ष 2023के जेईई परिक्षा परिणामों में मिनर्वा संस्थान के 22 विद्यार्थियों ने बाजी मारी है। यह सभी उत्तीर्ण विद्यार्थी अब जेईई एडवांस की परीक्षा देकर और उसे उत्तीर्ण कर बहुप्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आई आई टी ) से आगे की पढ़ाई कर अपना भविष्य उज्जवल बना सकते हैं।
जिला, प्रदेश व देश में अपनी गुणात्मक शिक्षा तथा कोंचिग के लिए अग्रणी संस्थान मिनर्वा शिक्षण व कोचिंग संस्थान में बेहतरीन कोचिंग विद्यार्थियों को उपलब्ध कराई जाती है जिसका परिणाम रहा कि मिनर्वा संस्थान के कुल 22 विद्यार्थियों ने बाजी मारी है तथा संस्थान का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया है
---मिनर्वा के कुल 22 उत्तीर्ण अभ्यार्थियों में से 15 का प्रसेंटाइल 90 से भी ऊपर है। संस्थान के इन विद्यार्थियों सम्भव (96.98), केशव चन्देल (96.60), अंशुल ‘शर्मा (96.08), तनिष्क चैधरी (95.81), आर्यन ‘शर्मा (95.19), अदिति (94.86), अदित्य ठाकुर (94.25), आकर्ष ठाकुर (92.93), श्रमय ‘शर्मा (92.01) आर्यांश धर्माणीं (91.90), क्षितिज (91.60) प्रियांशु (91.27), दिपांशु ठाकुर (91.07), आरोही ‘ार्मा (90.36), पियूष (90.27) ने 90 से ऊपर प्रसेंटाइल हासिल किया है। वहीं छः अन्य विद्यार्थियों, अक्षय आन्नद, सिमरन, स्नेहा, हर्षित पुण्डीर, आरव, ध्रुव तथा अमन ने भी विभिन्न श्रेणियों में इस परीक्षा को उत्तीर्ण कर अपने-अपने सुनहरे भविष्य की नींव रखी है।
--- मिनर्वा संस्थान के संस्थापक व संयोजक परवेश चन्देल व राकेश चन्देल ने सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों, संस्थान के सभी अध्यापकों व कर्मचारियों को ‘शुभकामनाएँ प्रेषित कर सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की है।