राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जेजवीं में देवभूमि हिमाचल प्रदेश शीर्षक पर भाषण प्रतियोगिता प्रतियोगिता का आयोजन
विद्यार्थियों में ज्ञानवर्धन के उद्देश्य से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जेजवीं में देवभूमि हिमाचल प्रदेश शीर्षक पर भाषण प्रतियोगिता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्या रेखा शर्मा ने की। भाषण प्रतियोगिता में आयुषी ने प्रथम, आर्यन ने द्वितीय तथा अनन्या एवं अंशिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त शिवानी,आरती, शायिमा, राधिका, कार्तिक ने भी प्रतियोगिता में सराहनीय प्रदर्शन किया। कक्षा दसवीं की छात्रा ने मंच संचालन किया।
इस प्रतियोगिता में सतीश कुमार प्रवक्ता वाणिज्य, सुदर्शना प्रवक्ता अर्थशास्त्र, रीना कुमारी प्रवक्ता हिन्दी तथा देसराज भारती कला स्नातक ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। पाठशाला प्रधानाचार्या रेखा शर्मा ने विद्यार्थियों को हिमाचल देवभूमि की महान संस्कृति के साथ हिमाचल के वीर सपूतों को याद कर उनके योगदान के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को हिमाचल प्रदेश और भारत के विकास के लिए तन-मन-धन न्यौछावर करने की शपथ दिलाई गई। प्रधानाचार्या ने विद्यार्थियों सर्वांगीण उन्नति के लिए भविष्य में और अधिक सक्रियता के साथ सहपाठ्य प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।