"सीर संवाद" से जल सरक्षण करेगी संस्कार : महेंद्र धर्माणी
सीर खड्ड के सरक्षण के लिये "सीर संवाद" कार्यक्रम चलाएगी संस्था
घुमारवीं
सीर खड्ड के जल सरक्षण के लिए "सीर संवाद" कार्यक्रम चलाएगी संस्कार सोसाइटी ये बात संस्था के संस्थापक महेंद्र धर्माणी ने कहते हुए कहा कि सीर खड्ड घुमारवीं की लाइफ लाइन मानी जाती थी लेकिन अब निरंतर खड्ड का जल स्तर गिरता जा रहा है । सीर खड्ड के पानी का उपयोग सिंचाई , घराट चलाने के लिए किया जाता था जिससे हजारो लोगो का रोजगार चलता था । लेकिन घटते जल स्तर चिंता का विषय है । इस जागरूकता अभियान में खड्ड के दोनों ओर बसे लोगो से संवाद स्थापित करके जागरूकता का काम किया जाएगा । हमे आज इस घटते जल स्तर पर विचार करना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ी को पानी की समस्या ना हो । उन्होंने संस्था के सदस्यों से आह्वान किया कि सामाजिक कार्य की भागीदार हेतु कम से कम दो नए सदस्यों को संस्था से जुड़े ।
समाज के काम मे हम जितना सहयोग कर सकते है वो करना है चाहिए वो चाहे जरूरतमंद की सहायता करना हो, नई पीढ़ी को नशे से दूर रखना हो , अपनी संस्कृति को बढ़ावा देना हो, जल संरक्षण हो वो करना चाहिए ये बात संस्कार संस्था के वार्षिक अधिवेशन में संस्थापक महेंद्र धर्माणी ने कही । उन्होंने कहा कि हमे अपनी समर्थ के अनुसार समाज के जरूरतमंद का सहयोग करते रहना चाहिए ।
संस्था द्वारा वर्ष भर की गई गतिविधियों की जानकारी देते हुए महासचिव डॉ तिलक राज धर्माणी ने कहा कि संस्था द्वारा इस वर्ष संस्कार छात्र सहयोग निधि कार्यक्रम के तहत 30 छात्रों को 64500 रुपये एक वर्ष की स्कूल फीस ,छात्र सम्मान समारोह, पौधारोपण कार्यक्रम, नशा निवारण, रक्तदान शिविर, निशुल्क कोचिंग कक्षाए, स्वच्छता अभियान, जल संरक्षण आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । अनिल धर्माणी द्वारा संस्था द्वारा वर्षभर किए गए आय-व्यय का की पूर्ण जानकारी दी । अधिवेशन में अध्यक्ष कुन्दन रतवान ने वर्ष 2023-24 में की जाने वाली गतिविधियों की पर विस्तृत चर्चा के लिये सभी सदस्यों से आह्वान किया और सदस्यों द्वारा दिये गए सुझावों पर चर्चा की गई ।
अधिवेशन में संस्था के दो वरिष्ठ सदस्य इसी माह शिक्षा विभाग से बाबू लाल धर्माणी और कल्याण चंदेल सेवानिवृत हो रहे है उन्हें भी संस्था द्वारा समान्नित किया गया ।
अधिवेशन में अमृत लाल कतना, सुनील शर्मा, पूर्व शिक्षा निदेशक ओपी शर्मा, रामश्वरूप शामा, अनिल धर्माणी, बाबू लाल, संदीप धर्माणी, परवीन, संदीप धर्माणी , पंकज शर्मा, सुरेश, सुरेंद्र , विद्यासागर जोशी, राजेन्द्र, राजेश शामा, राजेश ठाकुर,, डॉ पुष्पराज आदि उपस्तिथ रहे।
फ़ोटो : अधिवेशन में उपस्तिथ संस्था के सदस्य ।