घुमारवीं ग्रीष्मोत्सव की "कहलूर नाइट" राखी गौतम व गौरव कौंडल के नाम रही, गायकों ने पहाड़ी गानों से बांधा समां
Type Here to Get Search Results !

घुमारवीं ग्रीष्मोत्सव की "कहलूर नाइट" राखी गौतम व गौरव कौंडल के नाम रही, गायकों ने पहाड़ी गानों से बांधा समां

Views


घुमारवीं ग्रीष्मोत्सव की "कहलूर नाइट" राखी गौतम व गौरव कौंडल के नाम रही, गायकों ने पहाड़ी गानों से बांधा समां

   

5 अप्रैल से 9 अप्रैल तक घुमारवीं शहर में सीर खड्ड के किनारे मनाया जाने वाला जिला स्तरीय ग्रीष्मोत्सव मेले में पहली बार कहलूर नाइट आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक उपस्थित रहे हैं। इस  पहली सांस्कृतिक संध्या "कहलूर नाइट"मे राखी गौतम व गौरव कौंडल के नाम रही जिन्होंने एक से बढ़कर एक गाने प्रस्तुत कर समां बांध दिया।

इस ग्रीष्मोत्सव में पहली बार कहलूर संध्या का आयोजन किया गया जिसमें कहलूर के कलाकारों को मौका दिया गया है। संध्या में कार्यक्रम की शुरुआत प्रकाश चंद शर्मा ने गणेश वंदना से की । कहलूर नाइट में मुख्यतिथि के रूप में उपायुक्त  बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने शिरकत की और ज्योति प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया गया।

यह पहली बार था जब ग्रीष्मोत्सव में पहली सांस्कृतिक संध्या को कहलूर संध्या के रूप में आयोजित किया गया।जिसमें कहलूर के कलाकारों को मौका दिया गया।कार्यक्रम की शुरुआत प्रकाश चंद शर्मा ने गणेश वंदना से की।उसके बाद स्थानीय कलाकारो  युवराज, साहिल, मुस्कान, अभिषेक, दिनेश, अजय ,हिमानी,रीमा, भगवान दास , रविन्द्र ने गीत प्रस्तुत किए। 

श्याम लाल पार्टी ने गुगा गाथा,रूप लाल पार्टी ने चन्द्रोली, रमेश चंद पार्टी ने दाजा, प्रस्तुत किया।लेहरू राम संख्यान ने इक छैल छबीली ,काली काली बदली की प्रस्तुति दी।हिमाचली मुंडा ने भी दर्शको को खूब हंसाया।
उसके बाद मंच पर बिलसपुरी गायक जीतू राम संख्यान ने उच्या केलाश, ओ ड्राइवर अमर सिंह , आईजा नोकरा, कोल डैम एथि लगया के रूप में  प्रस्तुति दी।

उसके उपरांत हिमाचली गायक वॉइस ऑफ हिमांचल श्रुति शर्मा ने तेनो धूप लगया वे,एक तू मेरा रांझा, रात बाकी , खाना पीना नद लेनी,गानों पर प्रस्तुति दी।राखी गौतम ने तेरा मेरा प्यार ,बड़ियां जो तुड़का, इस ग्रा देया लंबड़ा, कजरा मुहब्बत वाला हरि ओम हरि, सिटी बजाए, दिल दिया है जान भी देंगे गानों की प्रस्तुति दी।

अंत मे गौरव कौंडल ने लम्बी जुदाई, असा हुन टूर जाना, हाथ विच होए हाथ, तेरी मेरी कहानी, के अलावा हिमाचली नाटी, पंजाबी  गानों पर लोगो का खूब मनोरंजन किया।मंच संचालन डॉ. राजेश चौहान व जावेद इकबाल ने दिलकश अंदाज में मंच संचालन किया।

 इस अवसर  जिला सत्र न्यायधीश बिलासपुर प्रीति ठाकुर, एसडीएम घुमारवीं राजीव ठाकुर, डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ,नगर परिषद अध्यक्षा रीता सहगल, श्याम शर्मा, कपिल शर्मा,निशा चोपड़ा, राजीव शर्मा आदि उपस्थित रहे।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad