घुमारवीं महाविद्यालय के प्रोफेसर डा.नितम चंदेल अमेरिका में "इंडिया इमर्जिंग ऐज़ ग्लोबल लीडर" विषय पर करेंगे व्याख्यान.. GHUMARWIN NEWS
Type Here to Get Search Results !

घुमारवीं महाविद्यालय के प्रोफेसर डा.नितम चंदेल अमेरिका में "इंडिया इमर्जिंग ऐज़ ग्लोबल लीडर" विषय पर करेंगे व्याख्यान.. GHUMARWIN NEWS

Views

घुमारवीं महाविद्यालय के प्रोफेसर  डा.नितम चंदेल अमेरिका में "इंडिया इमर्जिंग ऐज़ ग्लोबल लीडर" विषय पर करेंगे व्याख्यान.. 

घुमारवीं                              

स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं में लोक प्रशासन विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर नियुक्त डॉ. नित्तम चंदेल को अमेरिका के शिकागो शहर में विश्व प्रसिद्ध अमेरिकन संस्था मिडवेस्ट पोलिटिकल साइंस एसोसिएशन के 13 से 16 अप्रैल तक चलने वाले 80वें वार्षिक अधिवेशन में आमंत्रित किया है. इस सम्मेलन में डॉ. चंदेल ‘इंडिया अमरजींग एज ऐ ग्लोबल लीडर इन टवेंटी फर्स्ट सेन्चुरी : फ्यूचर प्रॉस्पेक्ट्स एंड चल्लेन्जेस’ नामक विषय पर अपना शोध व् लेक्चर प्रस्तुत करेंगे. इस सम्मेलन में अमेरिका, यूरोप, एशिया-पैसिफिक आदि देशों के लगभग 2000 के करीब राजनीति शास्त्र, लोक प्रशासन विषय से सम्बन्धित लेखक, शोधकर्ता, प्रशासक व् व्यावसायिक क्षेत्रों के प्रबंधक भाग ले रहे हैं. डॉ. चंदेल को उनकी इस प्रस्तुति के लिए शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार की शोध संस्था भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली द्वारा ट्रेवल ग्रांट अवार्ड प्रदान किया गया है.

इससे पूर्व में डॉ. चंदेल को स्पेन व् अमेरिका में आयोजित हुए विभिन्न अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग व् भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली द्वारा तीन बार ट्रेवल ग्रांट अवार्ड प्रदान किया जा चुका है. इसके अतिरिक्त डॉ. चंदेल को प्रसिद्ध अमेरिकन शोध संस्था अमेरिकन सोसायटी फॉर पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा 2020 में इंटरनेशनल पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन अवार्ड 2020 द्वारा सम्मानित किया जा चुका है. डॉ. चंदेल इंटरनेशनल पोलिटिकल साइंस एसोसिएशन के लाइफ मेम्बर के रूप में इस संस्था की एक रिसर्च कमेटी के बोर्ड सदस्य के रूप में मनोनीत किये गए है तथा अमेरिकन सोसायटी फॉर पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन के साउथ एशिया ग्रुप के बोर्ड सदस्य भी चुने गए है.

दिसम्बर 2022 में उन्होंने महाविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति विषय पर भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित विषय पर सफल राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया. इन उपलब्धियों पर में डॉ. चंदेल को शुभकामनाएं देता हूँ.
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad