शिव शहनाई पैलेस लढ़यानी में हुआ महामाई का भव्य जागरण
भराड़ी--अजय शर्मा
संजय शर्मा एन्ड पार्टी ने किया महामाई की भेंटों का गुणगान।
उपतहसील भराड़ी के अंतर्गत गावँ लढ़यानी में शिव शहनाई पैलेस के संचालक कैलाश शर्मा द्वारा श्री मद भागवत पुराण का आयोजन करवाया गया ,जिसका समापन एक विशाल भंडारे के साथ हुआ साथ ही भव्य जागरण का आयोजन भी किया गया।संजय शर्मा व तनु शर्मा ने महामाई के जागरण में सुंदर व मधुर भेंटों से पूरे क्षेत्र को भक्तिमय कर दिया।गणेश वंदना से जागरण की शुरुआत हुई ,माँ की दिव्य जोत को पंडाल में लाया गया व उसके बाद मेला मइया दा, मेले जाना कालका के,चलो बुलावा आया है ,बाबा बालक नाथ उड़ गया मोर बनके,कालया कागा मीठा मीठा बोल,सुंदर सजा है माँ का दरवार ,कृष्ण जन्म की झांकी,बाबा बालक नाथ की झांकी व माँ का सुंदर वैष्णो रूप की झांकी निकाली गयी।संजय शर्मा ने माता की पहाड़ी नाटियों पर भक्तों को झूमने पर विवश कर दिया।उसके उपरांत तारा रानी की कथा के साथ महामाई को भोग व आरती कर जागरण का समापन हुआ।इस अवसर पर कैलाश शर्मा,बनिता,कौशल्या देवी ,ब्रह्मानंद, धर्मपाल,विनोद ,अनिल ,नरेंद्रपाल,अरुण पाल,पवन,आशा,किरण,अंजू,यशपाल,पवन शर्मा, रवि शर्मा सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।