विशेष स्वच्छता अभियान के तहत ग्राम पंचायत गतवाड़ कायार्लय परिसर में प्रधान नवल बजाज व उप प्रधान अजय शर्मा की अध्यक्षता में स्वच्छता अभियान शुरू किया
अजय शर्मा भराड़ी--
विशेष स्वच्छता अभियान के तहत ग्राम पंचायत गतवाड़ कायार्लय परिसर में प्रधान नवल बजाज व उप प्रधान अजय शर्मा की अध्यक्षता में स्वच्छता अभियान शुरू किया ,जिसके तहत पंचायत परिसर व साथ लगते रास्ते की सफाई की साथ ही आमजनमानस को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया साथ ही स्वच्छता के लिए अपने परिसर व आसपास के सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखने की शपथ भी ली गयी।
इस मौके पर वार्ड सदस्यों ,सुनीता,वनिता,नीलम ,शंकुन्तला,प्रवेश शर्मा पंचायत सचिव बनिता व महिला मंडल सदस्य संजना ,मनोरमा के साथ स्वयं सहायता समूह के सदस्यों ने भाग लिया व साथ ही अपने अपने वार्ड में स्वच्छता के प्रति ग्रामीणों को दैनिक दिनचर्या में स्वच्छता को अपनाने के लिए प्रेरित किया ताकि पर्यावरण को साफ सुथरा रखने में सभी अपनी भूमिका निभाए।इस अवसर पर पंचायत द्वारा आह्वान भी किया गया कि सभी स्वच्छता को एक जरुरी विषय के रूप में अपनाए ताकि पर्यावरण को भी साफ रखने में मद्दद मिल सके।