उप तहसील भराड़ी के ग्राम लढ़यानी में शुरू हुआ शिव महापुराण भागवत।
भराड़ी--अजय शर्मा
पंडित प्रकाश चंद शैल कथावाचक सुना रहे शिव गाथा।
पिछले 39 वर्षों से लगातार विद्या देवी करवा रही भागवत कथा।
गावँ लढ़यानी की विद्या देवी के निवास स्थान पर लगातार हर वर्ष की भांति शिव पुराण भागवत कथा का आयोजन शुरू हो गया है,पिछले 39 सालों से लगातार श्री मदभागवत कथा व शिव पुराण का आयोजन होता आ रहा है ,कथावाचक पंडित प्रकाश चंद शैल द्वारा शिव महिमा का गुणगान किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि शिव देवों के देव है ,जीवन व मृत्यु से परे है ।
उन्होंने कहा कि मृत्यु के 24 मिंट ऐसे होते जिसमे मनुष्य के सारे कर्मों का किया सामने आता है ,कर्मो का लेखा जोखा इसी मृत्यु लोक में देना होता है।दान व भगवान का भजन ही मनुष्य को सदमार्ग देता है ।संजीव शर्मा ने बताया कि 27 अप्रैल तक शिव पुराण कथा का आयोजन होगा व उसी दिन हवन व भंडारे का आयोजन होगा।इस अवसर पर ग्रामीण उपस्थित रहे।